Bihar News : शादी के 12 साल बाद ससुराल से महिला गायब! पिता के आरोप से सामने आई प्रताड़ना की दास्तान

सारण जिले में दहेज प्रताड़ना का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ शादी के 12 वर्ष बाद ससुराल पक्ष ने तीन लाख रुपये दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या कर दी और शव को गायब कर दिया। यह घटना भेल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव की है। मृतका की पहचान पाशपति सिंह की पत्नी गुड्डी देवी के रूप में की गई है। मृतका के पिता ने थाना प्रभारी और सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जबकि पीड़ित परिजन अपनी बेटी को न्याय मिलने की उम्मीद में भटक रहे हैं। मृतका के पिता शंकर सिंह, जो तरैया थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव के निवासी हैं, ने बताया कि उन्होंने 12 वर्ष पूर्व बड़े अरमानों के साथ बेटी की शादी पचरुखी गांव निवासी पाशपति सिंह से की थी। लेकिन शादी के महज एक माह बाद ही ससुराल पक्ष ने तीन लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी। पिता के अनुसार, आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह इतनी बड़ी रकम नहीं दे सके, जिस वजह से गुड्डी को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा। पढ़ें;वीजा और टिकट लेकर जा रहा था विदेश, मुंबई एयरपोर्ट से बैरंग लौटा युवक; वजह ने किया बड़े खेल का खुलासा शंकर सिंह ने आरोप लगाया कि 18 नवंबर को उनकी बेटी की हत्या उसके पति, भैसुर और अन्य परिजनों ने मिलकर गला दबाकर कर दी। जब घटना की सूचना मिलने पर मृतका का भाई और मां ससुराल पहुंचे, तो ससुराल पक्ष ने उन्हें बंधक बना लिया और धमकाया। आरोप है कि ससुरालवालों ने पोस्टमार्टम नहीं होने दिया ताकि सबूत न मिल सके। इतना ही नहीं, डर दिखाकर मृतका के परिवार से सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर भी करवा लिए। पीड़ित परिवार भय और बेबसी में टूट चुका है और अब न्याय की उम्मीद लेकर पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 09:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Saran Bihar



Bihar News : शादी के 12 साल बाद ससुराल से महिला गायब! पिता के आरोप से सामने आई प्रताड़ना की दास्तान #CityStates #Saran #Bihar #SubahSamachar