Cancer Weekly Horoscope (29 May-04 June) : जानें कैसा रहेगा कर्क राशि के लिए यह सप्ताह
कर्क कर्क राशि वालों का इस सप्ताह हर जगह सिक्का बोलता नजर आएगा। लोग आपके बुद्धि और कौशल की तारीफ करेंगे। मित्रों की ओर से आपको विशेष सुख और सहयोग आदि प्राप्त होने की पूरी संभावना रहेगी। इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों पर उनके बॉस पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी मिल सकती है। सप्ताह की शुरुआत का समय भूमि, भवन, वाहन के क्रय-विक्रय के लिए शुभ रहने वाला है। यदि आप लंबे समय से मकान या वाहन लेने की सोच रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह कामना पूरी हो सकती है। आपको माता-पिता की ओर से यथासंभव सुख-सहयोग प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत तक आपको संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार मिल सकता है, जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में कहीं फंसे हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। कारोबार विस्तार की योजनाएं साकार होती हुई नजर आएंगी। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। आपके और लव पार्टनर के बीच परस्पर सुख सहयोग बना रहेगा। विवाहित लोगों की यदि बात की जाए तो पति-पत्नी के संबंध मधुर बना रहेगा। जीवनसाथी के सुखद पल व्यतीत करने के अवसर मिलेंंगे। उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की दर्शन एवं पूजन तथा शिव चालीसा का पाठ करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 28, 2023, 12:37 IST
Cancer Weekly Horoscope (29 May-04 June) : जानें कैसा रहेगा कर्क राशि के लिए यह सप्ताह #Predictions #National #Horoscope #WeeklyHoroscope #SubahSamachar