Rudraprayag News: विद्या मंदिर बेलनी में हुआ सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम
रुद्रप्रयाग। राज्य स्थापना दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी में विद्या भारती की ओर से सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रधानाध्यापिका एवं सह राज्य प्रभारी, महिला पतंजलि उत्तराखंड लक्ष्मी शाह और प्रधानाध्यापिका वंदना डिमरी रहीं। लक्ष्मी शाह ने कुटुंब प्रबोधन विषय पर मातृशक्ति को संबोधित किया और संयुक्त परिवार व्यवस्था का महत्व बताई। वहीं वंदना डिमरी ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त परिवार की मातृशक्ति यशोदा देवी को शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिह्न और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दो वीर नारियों विजयलक्ष्मी और शीला देवी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा भट्ट, प्रांत सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, राष्ट्र सेविका समिति उत्तराखंड ने की। संचालन आचार्या कमला गुसाईं, जिला संयोजिका ने किया। सहयोग की भूमिका में आचार्या कुसुम नेगी एवं बबली बमोला रहीं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:17 IST
Rudraprayag News: विद्या मंदिर बेलनी में हुआ सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम #SaptaShaktiSangamProgramHeldAtVidyaMandirBelni #SubahSamachar
