Ludhiana: 1000 कंबल, 1500 चादरें और 10 स्वीपर ट्रॉलियां, संवेदना ट्रस्ट ने सेहत विभाग को दिया सामान

सेहत सेवाओं के साथ साथ जनसेवाओं में अपना भरपूर योगदान देने वाली संस्था संवेदना ट्रस्ट की तरफ से सेवा में एक ओर कदम बढ़ाया गया है। जनस्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत बनाने के उद्देश्य से संवेदना ट्रस्ट ने सेहत विभाग को 1000 कंबल, 1500 चादरें, 10 स्वीपर ट्रॉलियां और एक वाटर कूलर स्वास्थ्य विभाग लुधियाना को भेंट किए। यह सामग्री सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर को सौंपी गई। डॉ. रमनदीप कौर ने ट्रस्ट के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा यह सामग्री विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में उनकी आवश्यकता के अनुसार वितरित की जाएगी। सिविल सर्जन ने कहा कि विभाग संवेदना ट्रस्ट के इस सहयोग के लिए आभारी हैं, जिससे अस्पतालों में मरीजों की सुविधाओं में सुधार होगा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष और चेयरमैन हेमंत सूद, सुभाष गुप्ता कैशियर विजय दादू, उपाध्यक्ष ओजस्वी अरोड़ा, ट्रस्टी अमित मिगलानी और संवेदना ट्रस्ट के मैनेजर जजप्रीत सिंह उपस्थित थे। इसके साथ ही सिविल अस्पताल लुधियाना के इंचार्ज और एसएमओ डॉ. अखिल सरीन, एमसीएच के एसएमओ डॉ रोहित रामपाल, एआरटी एसएमओ डॉ. दीपिका गोयल, फैसिल्टी मैनेजर जिला अस्पताल लुधियाना की जसकिरण कौर, एसडीओ, पीएचएससी गुरपिंदरपाल सिंह संधू और डिप्टी कमिश्नर कार्यालय की प्रतिनिधि श्वेता भी मौजूद थी। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन हेमंत सूद ने कहा कि संवेदना ट्रस्ट सदैव समाज सेवा और स्वास्थ्य क्षेत्र के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को बेहतर सुविधा और स्वच्छ वातावरण मिल सके। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संवेदना ट्रस्ट के निरंतर सहयोग और समाजसेवा की भावना के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana: 1000 कंबल, 1500 चादरें और 10 स्वीपर ट्रॉलियां, संवेदना ट्रस्ट ने सेहत विभाग को दिया सामान #CityStates #Ludhiana #SanvedanaTrust #HealthDepartment #SubahSamachar