Kangra News: गड्ढों में बदला संसाई-डंढोल मार्ग, ग्रामीण परेशान

बैजनाथ (कांगड़ा)। बैजनाथ-संसाई-डंढोल मार्ग की संसाई से लेकर डंढोल तक हालत खराब है। गड्ढों में बदली सड़क के कारण वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। राहगीरों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। टैक्सी चालक वाहन लाने से अब कतराने लगे हैं। हालात ऐसे हैं कि डिपो में आवश्यक सामान की सप्लाई करने वाले वाहन भी डंढोल नहीं आना चाहते हैं। गड्ढों के कारण वाहनों को नुकसान हो रहा है। गांववासियों ने लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को दुरुस्त करने की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। डंढोल निवासियों सुती प्रकाश, मोनी राम, चंद्रभाण और तेज सिंह राणा आदि ने कहा कि विभाग नींद में है। बताने के बावजूद मार्ग की सुध नहीं ली जा रही है। कुछ वाहन चालक मिट्टी, पत्थर लाकर गड्ढों को भर रहे हैं ताकि आवाजाही हो सके। ग्रामीणों ने विभाग को चेताया कि अगर मार्ग की सुध नहीं ली गई तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। अधिशासी अभियंता अजय सूद ने बताया है इस मार्ग की टारिंग का टेंडर लगा हुआ है और नवंबर माह में इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: गड्ढों में बदला संसाई-डंढोल मार्ग, ग्रामीण परेशान #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar