सांसद खेल महोत्सव : बालक वर्ग कबड्डी में कृष्णा पब्लिक स्कूल अव्वल

संवाद न्यूज एजेंसीगंगानगर। मवाना रोड स्थित जेपी एकेडमी में चल रहे सांसद खेल महोत्सव में कबड्डी के कड़े मुकाबले देखने को मिले। कबड्डी के अंडर-18 बालिका वर्ग में श्रीमती ब्रह्मदेवी एसवीएम हापुड़ प्रथम, जेपी एकेडमी द्वितीय और कृष्णा पब्लिक स्कूल तृतीय, बालक वर्ग में कृष्णा पब्लिक स्कूल प्रथम, ऋषभ एकेडमी द्वितीय, आरएन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल तृतीय, अंडर-14 बालक वर्ग में सुशील इंटरनेशनल एकेडमी प्रथम, बाल विहार पब्लिक स्कूल द्वितीय और सूर्योदय बाल विद्या मंदिर तृतीय स्थान पर रहे।मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता ऋषि भूटानी रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को रोजाना योग अभ्यास करने की भी सलाह दी। भूटानी ने कहा खेल और शारीरिक व्यायाम जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। दैनिक जीवन में कम से कम 15 मिनट योग अवश्य करना चाहिए। खेल में एकाग्रता लाने के लिए मन का शांत होना जरूरी है। छोटी दूरी के लिए पैदल चलें। वाहन का प्रयोग कम करें। कार्यक्रम के अंत में अनुराग अग्रवाल ने आयोजन समिति के सदस्यों का आभार जताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 17:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सांसद खेल महोत्सव : बालक वर्ग कबड्डी में कृष्णा पब्लिक स्कूल अव्वल #Academy #Public #School #Sports #First #Second #Third #Less #SubahSamachar