Sidhi News: रेत माफियाओं ने एसडीओ की गाड़ी पर की पत्थरबाजी, वाहन में मचाई तोड़फोड़, चार आरोपी हिरासत में

जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम भेलकी में गुरुवार देर रात संजय टाइगर रिजर्व की टीम पर रेत माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एसडीओ प्रमोद सिंह की सरकारी गाड़ी को निशाना बनाते हुए पत्थरबाजी की गई और वाहन में तोड़फोड़ मचाई गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय टीम जंगल क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन की सूचना पर गश्त कर रही थी, तभी अंधेरे का फायदा उठाकर रेत माफियाओं ने अचानक हमला बोल दिया। हमले की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पत्थरबाजी के दौरान एसडीओ की गाड़ी खाई में जा गिरी, जिससे वाहन को भारी नुकसान पहुंचा। टीम के कुछ सदस्यों को भी चोटें आई हैं, हालांकि कितने कर्मचारी घायल हुए हैं, इसकी जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। डीएफओ संजय टाइगर रिजर्व राजेश कन्ना टी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की शिकायत जमोड़ी थाना में दर्ज करा दी गई है और पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। ये भी पढ़ें:MP News:एम्स में नई तकनीकी से प्रोस्टेट का इलाज,बिना चीरे,बिना भर्ती के मरीज होंगे ठीक,यौन क्षमता भी सुरक्षित हालांकि डीएफओ ने फिलहाल गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम उजागर नहीं किए। उनका कहना है कि यह हमला सरकारी काम में बाधा डालने और अवैध खनन को छिपाने की कोशिश का नतीजा है। उन्होंने कहा कि वन विभाग लगातार रेत माफियाओं पर कार्रवाई कर रहा है, जिससे असामाजिक तत्व बौखला गए हैं। वहीं एडिशनल एसपी सीधी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन फिलहाल नाम सार्वजनिक नहीं किए जा सकते। जांच पूरी होने के बाद सभी विवरण साझा किए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 16:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sidhi News: रेत माफियाओं ने एसडीओ की गाड़ी पर की पत्थरबाजी, वाहन में मचाई तोड़फोड़, चार आरोपी हिरासत में #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sidhi #SanjayTigerReserveTeam #Sdo'sVehiclePeltedWithStones #AccusedArrested #SandMafia #Dfo #EmployeeInjured #AdditionalSp #JamodiPoliceStation #IllegalTransportationOfSand #SubahSamachar