संजय दत्त और महिमा चौधरी की 'कुरुक्षेत्र' को पूरे हुए 25 साल, जानिए फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से
महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'वास्तव' संजय दत्त की लोकप्रिय फिल्मों में शामिल है। साल 1999 में यह फिल्म रिलीज हुई थी। इसके बाद महेश मांजरेकर ने संजय दत्त के साथ एक और फिल्म बनाई और नाम था 'कुरुक्षेत्र'। आज 10 नवंबर को उसकी सिल्वर जुबली है। संजय दत्त की जोड़ी महिमा चौधरी के साथ जमी थी। इनके अलावा ओम पुरी, मुकेश ऋषि और शिवाजी साटम जैसे सितारे भी अहम रोल में थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 16:49 IST
संजय दत्त और महिमा चौधरी की 'कुरुक्षेत्र' को पूरे हुए 25 साल, जानिए फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से #Bollywood #National #SanjayDuttKurukshetra #25YearsOfKurukshetra #कुरुक्षेत्रफिल्म #संजयदत्त #SubahSamachar
