Delhi NCR News: संजय भंडारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी को दस्तावेज सौंपने के आदेश
अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई। विशेष न्यायाधीश सुशांत चंगोत्रा ने आरोपी सीसी थम्पी को व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दे दी। हाईकोर्ट के 31 जुलाई के आदेश का हवाला देते हुए कोर्ट ने ईडी को एक सप्ताह में अप्रमाणित दस्तावेजों की सूची आरोपी को देने को कहा है। थम्पी के वकील के अनुसार, ईडी ने अभी तक अनुपालन नहीं किया, जबकि ईडी पक्ष ने तत्काल अनुपालन का वादा किया। दस्तावेज के निरीक्षण आवेदन पर दोनों पक्ष सहमत हैं कि कोर्ट इसका अवलोकन कर प्रासंगिकता तय करे। गैर-विश्वसनीय दस्तावेजों की रिपोर्ट 6 दिसंबर को प्रस्तुत होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 21:23 IST
Delhi NCR News: संजय भंडारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी को दस्तावेज सौंपने के आदेश #SanjayBhandariMoneyLaunderingCase:EDOrdersHandingOverDocuments #SubahSamachar