संजौली मस्जिद: देवभूमि संघर्ष समिति ने शुक्रवार को दी आंदोलन की चेतावनी, बच्चों को स्कूल न भेजने का आग्रह
संजौली में मस्जिद विवाद एक बार फिर बढ़ गया है। देवभूमि संघर्ष समिति के पदाधिकारी पिछले तीन दिनों से नगर निगम कोर्ट और जिला अदालत की ओर से अवैध घोषित किया जा चुके ढांचे के बिजली पानी का कनेक्शन काटने और मस्जिद में नमाज सहित अन्य गतिविधियों को बंद करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। वहीं अब देवभूमि संघर्ष समिति ने संजौली में शुक्रवार को प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। देवभूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक विजय शर्मा ने इस दौरान अभिभावकों से आग्रह किया है कि प्रदर्शन के दौरान वह अपने बच्चों को स्कूल न भेजें, ताकि इस वजह से उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान संजौली में चक्का जाम कर दिया जाएगा। प्रदर्शन में प्रदेश भर से विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं समिति स्थानीय लोग भाग लेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 15:50 IST
संजौली मस्जिद: देवभूमि संघर्ष समिति ने शुक्रवार को दी आंदोलन की चेतावनी, बच्चों को स्कूल न भेजने का आग्रह #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #SanjauliMosqueProtest #SanjauliMasjidControversy #ShimlaSanjauliMosqueLatest #DevbhoomiSangharshSamiti #SanjauliChakkaJamTomorrow #SanjauliIllegalMosqueDemolition #SanjauliFridayProtestWarning #SubahSamachar
