Meerut News: सानिया प्रवीन और मंतशा ने बाजी मारी
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई द्वारा कौमी एकता सप्ताह का समापन किया। इस मौके पर मॉडल, कविता प्रतियोगिता हुई। प्रथम स्थान पर सानिया प्रवीन और मंतशा, द्वितीय स्थान पर सानिया और तृतीय स्थान पर इकरा व मुस्कान रहीं।हम सब भाई-भाई विषय पर छात्राओं के द्वारा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह के द्वारा मां सरस्वती व डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मोनिका चौधरी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वासु प्रिया ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत गाया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने समापन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें मुस्कान, अदीबा, सानिया, इकरा, अमरीन जहां, खुशी शर्मा, अंजली आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में समिति के सदस्य डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. नेहा, डॉ. शालिनी वर्मा आदि का सहयोग रहा। जंतु विज्ञान विभागीय परिषद द्वारा बीएससी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने वर्किंग मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई। इकरा ने कौमी एकता पर कविता प्रस्तुत की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 15:53 IST
Meerut News: सानिया प्रवीन और मंतशा ने बाजी मारी #SaniaPraveenAndMantashaWon #SubahSamachar
