Sania Mirza: सानिया ने किया संन्यास का एलान, तीन पेज का नोट लिखकर बताया कब खेलेंगी आखिरी टूर्नामेंट

भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंचीं सानिया ने कहा है कि इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फरवरी में दुबई ओपन के बाद वह टेनिस को अलविदा कह देंगी। यानी यह दो टूर्नामेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। सानिया ने संन्यास को लेकर बात पहले ही डब्ल्यूटीए टेनिस.कॉम से की थी। अब ट्विटर पर सानिया ने औपचारिक एलान भी कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर तीन पेज का नोट लिखकर बताया कि ऑस्ट्रेलियन ओपन और दुबई ओपन उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। 36 साल की सानिया मिर्जा ने कहा था कि चोट के कारण उनकी 2022 की रिटायरमेंट योजनाओं में देरी हुई थी। यूएस ओपन में चोट की वजह से नहीं खेलने के बाद सानिया ने उस वक्त संन्यास नहीं लेने की घोषणा की थी। तीन पेज लंबे नोट में सानिया ने टेनिस में अपने सफर और संघर्ष के बारे में बताया है। Life update :) pic.twitter.com/bZhM89GXga — Sania Mirza (@MirzaSania) January 13, 2023

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 18:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sania Mirza: सानिया ने किया संन्यास का एलान, तीन पेज का नोट लिखकर बताया कब खेलेंगी आखिरी टूर्नामेंट #Sports #Tennis #International #Announced #HerRetirement #From #ProfessionalTennis #KnowWhat #India#039 #STennisStar #SaidAbout #FuturePlans #SaniaMirza #SaniaMirzaRetirement #SaniaMirzaRetired #SaniaMirzaTennis #SportsNewsInHindi #SportsHindiNews #SubahSamachar