Jalandhar News: श्री ननकाना साहिब में देश-विदेश उमड़ी संगत, पीएसजीपीसी ने किया भव्य स्वागत
संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर इस वर्ष पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब में श्रद्धालुओं की बड़ी आमद देखने को मिल रही है। भारत, इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका व खाड़ी देशों से सिख संगत के जत्थे पाकिस्तान पहुंचे जहां उनका स्वागत पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) और पाकिस्तान ओकाफ बोर्ड ने किया।प्रकाश पर्व पर मुख्य धार्मिक कार्यक्रम श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारा जन्म स्थान में आयोजित किया गया जहां आसा की वार, शबद कीर्तन, अखंड पाठ का भोग, अरदास और हजूरी रागियों के कीर्तन दरबार सजाए गए। बड़ी संख्या में संगत ने पवित्र सरोवर के दर्शन कर श्रद्धा के फूल अर्पित किए। ओकाफ बोर्ड और पीएसजीपीसी की ओर से निशुल्क लंगर, ठहरने, चिकित्सा सहायता और परिवहन व्यवस्था की गई। लंगर हाल में भारत और विदेशों से आई संगत ने गुरु का प्रसाद ग्रहण किया।श्री ननकाना साहिब पहुंची संगत को आज विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों के दर्शन करवाए गए। इनमें प्रमुख रूप से ,गुरुद्वारा साहिब जन्मस्थान (ननकाना साहिब) ,गुरुद्वारा साहिब बल्ला, गुरुद्वारा साहिब कीरतनसर,गुरुद्वारा साहिब कुइन-खूह, गुरुद्वारा साहिब तंबू साहिब। इसके अतिरिक्त, कतारपुर कॉरिडोर से पहुंचे श्रद्धालु भी गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में मत्था टेककर ननकाना साहिब आए जत्थों में शामिल हुए। आने वाले दिनों में जत्थों को लाहौर स्थित गुरुद्वारा डेरा साहिब, शहीदी अस्थान, पंजा साहिब (हसन अब्दाल) और सच्चा सौदा (फैसलाबाद) के दर्शन करवाए जाने का कार्यक्रम जारी है।कड़े सुरक्षा प्रबंधश्री ननकाना साहिब में सुरक्षा के कड़े प्रबंध देखने को मिले। पाकिस्तान पुलिस, रेंजर्स और स्थानीय प्रशासन के साथ स्वयंसेवकों ने व्यवस्था संभाली। भीड़ नियंत्रित करने के लिए रूट और एंट्री-एग्ज़िट सिस्टम बनाया गया। मेडिकल कैम्प और एंबुलेंस भी तैनात रखे गए। गुरुद्वारों में पूरे दिन कीर्तन की रसधारा बहती रही। लंगर व्यवस्था लगातार जारी रही और विभिन्न देशों से पहुंचे रागी जत्थों ने गुरबाणी का गायन कर संगत को निहाल किया। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा कि प्रकाश पर्व पर दुनिया भर से पहुंची संगत के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आने वाले दो दिनों में अंतरराष्ट्रीय संगत के लिए नगर कीर्तन, धार्मिक दीवाने, और इतिहास से जुड़े स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित होने का कार्यक्रम है। भारत से पहुंची संगत का कहना है कि गुरु धाम में माथा टेकना उनके लिए सौभाग्य की बात है। बच्चों और युवाओं के लिए इतिहास, चित्र प्रदर्शनियां और वीरता पर आधारित प्रोग्राम भी आयोजित किए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 21:32 IST
Jalandhar News: श्री ननकाना साहिब में देश-विदेश उमड़ी संगत, पीएसजीपीसी ने किया भव्य स्वागत #SangatFromIndiaAndAbroadGatheredAtSriNankanaSahib #PSGPCGaveAGrandWelcome #SubahSamachar
