MP News: सांची दूध के रेट बढ़े, आज से दो रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा, महिला कांग्रेस करेगी विरोध दर्शन

मध्य प्रदेश की जनता पर महंगाई का एक और बोझ बढ़ गया है। मदर डेयरी, अमूल दूध के बाद अब सांची दूध के दाम भी बढ़ गए हैं। सांची दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। यह नई कीमतें मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो गईं। इधर, बढ़े दूध के दाम को लेकर आज बुधवार को कांग्रेस महिला विभाग की प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राजधानी भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ये भी पढ़ें:प्रेमी को खुश करने छात्रा ने भेजा था खुद का न्यूड वीडियो; पुलिस ने उसे भी बनाया आरोपी अब कितना रहेगा सांची दूध का रेट मध्य प्रदेश में सांची दुग्ध संघ ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। सांची के एक लीटर दूध पर 2 रुपये और आधा लीटर दूध पर एक रुपये बढ़ाया गया है। फुल क्रीम दूध (गोल्ड) 500 ML 33 रुपये से की जगह अब 34 रुपये में मिलेगा। फुल क्रीम दूध (गोल्ड) एक लीटर का रेट 65 से 67 रुपये कर दिया गया है। स्टेण्डर्ड दूध (शक्ति) 500 ML 31 रुपये, टोण्ड दूध (ताजा) 500 ML 28 रुपये, डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 500 ML 26 रुपये और चाह दूध एक लीटर 60 रुपये में मिलेगा। ये भी पढ़ें:नमकीन के नीचे निकली नोटों की गड्डियां, गिनने में बीत गए घंटों, पुलिस भी हैरान अमूल दूध के बढ़ चुके हैं रेट सांची दूध की कीमतों में परिवर्तन के बाद दूध के पैकेटों पर छपी हुई पुरानी कीमतें रद्द मानी जाएगी। बता दें कि इससे पहले अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए थे। एक लीटर दूध पर 2 रुपए, जबकि आधा लीटर दूध पर एक रुपए की बढ़ोतरी की थी। वहीं, मदर डेयरी के रेट पहले ही बढ़ चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 08:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: सांची दूध के रेट बढ़े, आज से दो रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा, महिला कांग्रेस करेगी विरोध दर्शन #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar