देशप्रेम: 13 दिसंबर को होगा सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव, दिल्ली में होगा संस्कृति और शौर्य का महासंगम

देश-विरोधी विदेशी शक्तियां भारत को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं। ऐसे में केवल दिखावटी धर्मनिरपेक्षता पर्याप्त नहीं, बल्कि भारतभूमि में पुनः प्रभु श्रीराम, श्रीकृष्ण, छत्रपति शिवाजी महाराज की क्षात्रतेज की जरूरत है। देश में पुनः सुरक्षा, संस्कृति एवं शौर्य का जागरण हो, इसके लिए भारत को विश्व कल्याणकारी सनातन राष्ट्र के रूप में उभरना जरूरी है। इसी संदेश को देशभर में पहुंचाने के लिए सेव कल्चर सेव भारत फाउंडेशन और सनातन संस्था की ओर से सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव का आयोजन 13 व 14 दिसंबर को नई दिल्ली में किया जा रहा है। यह जानकारी सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव स्वागत समिति के सदस्य निलेश सिंगबालजी ने शुक्रवार को पत्रकारों को दी। पराड़कर भवन में सनातन संस्था के संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली का यह महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक होने जा रहा है। प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि सोशल मीडिया और विचारात्मक अतिक्रमण के कारण सांस्कृतिक संकट गहराता जा रहा है। इनका प्रतिकार नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना से होगा। अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि भारत मंडपम में ऐतिहासिक शस्त्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में पहली बार छत्रपति शिवाजी महाराज की भवानी तलवार दर्शन के लिए उपलब्ध होगी। इसे भी पढ़ें;काशी तमिल संगमम: सुबह- सुबह डमरू वादन से गूंज उठा बनारस स्टेशन, तस्वीरों में देखें- अतिथियों का भव्य स्वागत महोत्सव में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेवगिरी, बालाजी मंदिर के डॉ. नरेशपुरीजी महाराज, हिंदू जनजागृति समिति के मार्गदर्शक चारुदत्त पिंगळे और सनातन संस्था की उत्तराधिकारी बिंदा सिंगबाळ व अंजली गाडगीळ मौजूद रहेंगी। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संजय सेठ, श्रीपाद नाईक, संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा, सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले भी शामिल होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 12:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




देशप्रेम: 13 दिसंबर को होगा सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव, दिल्ली में होगा संस्कृति और शौर्य का महासंगम #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #BharatMandapam #SubahSamachar