UP: सनातन पदयात्रा के चलते हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन, आगरा से मथुरा नहीं जा सकेंगे भारी वाहन

श्रीबागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मथुरा में 13 से 16 नवंबर तक सनातन पदयात्रा होनी है। इसे देखते हुए नेशनल हाईवे पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। आगरा से भारी वाहन मथुरा की ओर नहीं जा सकेंगे। इनको यमुना एक्सप्रेस-से निकाला जाएगा। इसके लिए जगह-जगह यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने बताया कि आगरा से मथुरा, दिल्ली जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन, व्यावसायिक वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे। ग्वालियर, भरतपुर से मथुरा, दिल्ली जाने वाले वाहन रैपुरा जाट अंडरपास से यूटर्न लेकर आगरा से होते हुए कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे। कानपुर, फिरोजाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन भी यमुना एक्सप्रेस-वे से जाएंगे। अलीगढ़, हाथरस से जाने वाले वाहन खंदाैली कट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे। एत्मादपुर और हाथरस मार्ग पर बढ़ेगा दबाव ग्वालियर, जयपुर, कानपुर, फिरोजाबाद की तरफ से आने वाले वाहनों को यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर से डायवर्जन के दाैरान निकाला जाएगा। ग्वालियर, जयपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन फतेहाबाद रोड, इनर रिंग रोड होते हुए जाएंगे। इसके अलावा सिकंदरा क्षेत्र में होते हुए निकलेंगे। ऐसे में इन मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ जाएगा। इसी तरह हाथरस मार्ग, रामबाग चाैराहे पर भी वाहनों के दबाव से दिक्कत होगी। इन मार्ग पर पहले से ही जाम से लोगों को दो-चार होना पड़ता है। पहले से जाम में जूझ रहा हाईवे हाईवे पर मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। सिकंदरा से आईएसबीटी तक बैरिकेडिंग की गई है। इस कारण लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। अब चार दिन मथुरा रूट के वाहनों के आने की वजह से दिक्कत बढ़ सकती है। इसके लिए पुलिस के पास कोई विकल्प भी नहीं है। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि रामबाग और कुबेरपुर कट से वाहनों को यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ डायवर्ट करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसी तरह सिकंदरा क्षेत्र में रैपुरा जाट अंडरपास से वाहनों को रुनकता, सिकंदरा की तरफ निकाला जाएगा। उन्हें मथुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को मथुरा की तरफ जाने से रोकने के लिए यातायात पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 02:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: सनातन पदयात्रा के चलते हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन, आगरा से मथुरा नहीं जा सकेंगे भारी वाहन #CityStates #Agra #DhirendraShastri #SanatanPadayatra #TrafficDiversion #Mathura #HeavyVehicles #YamunaExpressway #PoliceDeployment #HighwayCongestion #SubahSamachar