UP: 13 से 15 नवंबर तक सनातन एकता पदयात्रा, इन मार्गों पर शराब और मांस की दुकानें रहेंगी बंद
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निर्देशन में सनातन एकता पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा सात नवंबर को दिल्ली के छतरपुर मंदिर से प्रारंभ होकर श्रीबांके बिहारी मंदिर वृंदावन तक आएगी। यात्रा का 13 से 15 नवंबर तक कोसी, छाता और चौमुहां में ठहराव रहेगा। तय किया गया कि पदयात्रा मार्ग और ठहराव स्थल के आसपास के क्षेत्रों में मांस और मदिरा की सभी दुकानें बंद करवाई जाएं। पदयात्रा की तैयारियों के संबंध में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने पड़ाव स्थलों का निरीक्षण किया। मंत्री ने अधिकारियों को तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने तथा सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात, अस्थाई शौचालय, पेयजल, चिकित्सा, फायर ब्रिगेड और निर्बाध बिजली आपूर्ति जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। पदयात्रा 13 नवंबर की रात कोसी की अनाज मंडी में विश्राम करेगी। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल, मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, डीएम सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, सीओ भूषण वर्मा, एसडीएम वैभव गुप्ता, यात्रा प्रभारी अंकित मिश्रा, सभासद लवली वर्मा आदि मौजूद रहे। विजय बनाए मीडिया प्रभारी सनातन एकता पदयात्रा के यात्रा प्रभारी धीरेंद्र गौड़ ने तांगड़ा निवासी विजय शर्मा को कोसी पड़ाव स्थल के मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 14:37 IST
UP: 13 से 15 नवंबर तक सनातन एकता पदयात्रा, इन मार्गों पर शराब और मांस की दुकानें रहेंगी बंद #CityStates #Mathura #Agra #KosiKalan #SanatanEktaPadayatra #DhirendraKrishnaShastri #BageshwarDham #Vrindavan #ChhatarpurTemple #LaxmiNarayanChaudhary #Preparations #Administration #BanOnLiquorAndMeat #SubahSamachar
