UP: पुलिस ने रिमांड पर लिया गोलू, तब मिल सका तमंचा...सैमरा रोड फायरिंग कर फैलाई थी दहशत
आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के सैमरा रोड पर हुई अंधाधुंध फायरिंग मामले में पुलिस मुख्य आरोपी देवा ठाकुर को पूर्व मे ही गुरुग्राम से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गुरूवार को मामले में वांछित उसके साथी गोलू निवासी नगला धमाली को भी पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। गोलू ने कुछ दिन पूर्व कोर्ट में समर्पण किया था। थाना प्रभारी ने वताया की गुरूवार को पुलिस टीम आरोपी गोलू को रिमांड पर लेकर थाना खंदौली लेकर आई। पूछताछ में गोलू ने फायरिंग में प्रयुक्त हथियार छिपाने की जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर यमुना एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज के पास से एक तमंचा बरामद किया गया है।वताते चले की 22 अक्तूबर की शाम रामनगर निवासी जितेंद्र उपाध्याय बाइक से कहीं जा रहे थे। पेट्रोल पंप के पास देवा ठाकुर और उसके साथी की बाइक उनसे टकरा गई थी इस पर दोनों पक्ष में कहासुनी और हाथापाई हो गई थी। इसके बाद रात देर रात देवा ठाकुर गोल बाइक से पहुंचे और सैमरा रोड पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी गोलियों की तड़तड़ाहट से बाजार में भगदड़ मच गई थी। फायरिंग में जितेंद्र उपाध्याय बाल-बाल बचे थे। पीड़ित ने थाना खंदौली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने देवा ठाकुर निवासी वमान, गोलू निवासी नगला धमाली के खिलाफ केस दर्ज किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 04:25 IST
UP: पुलिस ने रिमांड पर लिया गोलू, तब मिल सका तमंचा...सैमरा रोड फायरिंग कर फैलाई थी दहशत #CityStates #Agra #SamraRoadFiring #DevaThakur #GoluArrest #WeaponRecovered #KhandauliPolice #सैमरारोडफायरिंग #देवाठाकुर #गोलूगिरफ्तार #तमंचाबरामद #खंदौलीपुलिस #SubahSamachar
