UP: गुरुग्राम में छिपा था देवा ठाकुर...खंदौली में फायरिंग कर फैलाई थी दहशत, पुलिस ने दबोच लिया

आगरा के कस्बा खंदौली के सैमरा रोड पर दो सप्ताह पूर्व अंधाधुंध फायरिंग करने के मुख्य आरोपी देवा ठाकुर को पुलिस ने मानेसर, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से कई थानों में हत्या की कोशिश, रंगदारी और लूट जैसे मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस के 22 अक्तूबर की शाम रामनगर निवासी जितेंद्र उपाध्याय बाइक से कहीं जा रहे थे। पेट्रोल पंप के पास देवा ठाकुर और उसके साथी की बाइक उनसे टकरा गई। इस पर दोनों पक्ष में कहासुनी और हाथापाई हो गई। सड़क पर मारपीट होती देख दौड़े आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया था। आरोप है कि इसके बाद रात करीब 8 बजे देवा ठाकुर और उसे तीन साथी दो बाइकों से पहुंचे और सैमरा रोड पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से बाजार में भगदड़ मच गई थी। फायरिंग में जितेंद्र उपाध्याय बाल-बाल बचे थे। पीडि़त ने थाना खंदौली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने देवा ठाकुर निवासी वमान, गोलू निवासी नगला धमाली के खिलाफ केस दर्ज किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी देवा ठाकुर को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी वारदात करने के बाद से लगातार ठिकाने बदलकर छिपने की कोशिश कर रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना खंदौली और थाना कोतवाली में पहले से कई केस दर्ज हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 09:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: गुरुग्राम में छिपा था देवा ठाकुर...खंदौली में फायरिंग कर फैलाई थी दहशत, पुलिस ने दबोच लिया #CityStates #Agra #UttarPradesh #Khandoli #SamraRoadFiring #DevaThakur #PoliceArrest #Gurugram #CriminalCase #FiringIncident #Extortion #AttemptedMurder #खंदौली #SubahSamachar