Jhajjar-Bahadurgarh News: किसानों का डाटा नहीं हो रहा अपलोड, 84 हजार की किस्त रूकी

झज्जर। सत्यापन और पोर्टल पर नाम ने दर्शाने की वजह से जिले के 84 हजार किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिली है। परेशान किसान कृषि विभाग के कार्यालय के चक्कर काटकर परेशान हैं। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 98 हजार 828 लाभार्थी किसान हैं। जिनमें से 36,233 किसानों का आधार अपडेट, ईकेवाईसी व जमीन का ऑनलाइन सत्यापन किया जा चुका है लेकिन अभी तक 14 हजार लोगों को ही योजना की 12वीं किस्त मिल पाई है। किसानों इस किस्त का लाभ देने के लिए के पहले आधार कार्ड अपलोड, ईकेवाईसी व जमीन का ऑनलाइन भौतिक सत्यापन किया जाना है। अधिकांश लाभार्थी किसानों की 11वीं व 12वीं किस्त नहीं मिली है। 11 वीं किस्त का लाभ 65 हजार किसानों को ही मिला है। जबकि 12वीं किस्त का लाभ केवल 14 हजार किसानों को ही मिल पाया है। 91 हजार 83 किसान विभागीय साइट पर आधार कार्ड प्रमाणीकृत किए जा चुके हैं। इस योजना में 65 हजार 176 किसानों ने अपनी ईकेवाईसी करवा ली है। 51 हजार 500 किसानों की जमीन का कृषि विभाग की टीमों की ओर से ऑनलाइन भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। 77 हजार 883 किसानों ने बैंक में अपने आधार कार्ड को जुड़वा चुके हैं। उसके बावजूद भी किसानों को इस किस्त का लाभ नहीं मिल रहा है। क्षेत्र के अलग-अलग गांव से किसान सुबह होते ही कृषि विभाग के कार्यालय में पहुंच जाते है। करीब दो माह बाद दर्शाता है पोर्टल अक्तूबर माह से किसानों की जमीन का ऑनलाइन भूमि सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। कृषि विभाग की टीम की ओर से अब तक 51 हजार 500 किसानों की जमीन का ऑनलाइन सत्यापन किया जा चुका है लेकिन कृषि विभाग की मुख्य साइट पर केवल 36 हजार 233 किसानों की जानकारी दिखाई दे रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अपलोड करने के दो माह बाद साइट पर जानकारी दर्शाई जा रही है। इस कारण किसान बार-बार कृषि विभाग के कार्यालयों के चक्कर लगा रहा हैं।- किसानों की प्रतिक्रिया 11वीं व 12 वीं किस्त ही नहीं मिली है। विभाग के कार्यालय में इस विषय में जानकारी लेने के लिए पहुंचा था। विभागीय कर्मचारियों ने अलग-अलग दस्तावेज मांगे वह उपलब्ध करवा दिए हैं।- रमेश - सम्मान निधी योजना की 11वीं व 12वीं किस्त नहीं मिली है। जिसके चलते सभी दस्तावेज लेकर विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे है। - हरभजन- मेरी जमीन का ऑनलाइन सत्यापन नहीं किया गया है। दो किस्त नहीं मिली है, उस विषय में जानकारी लेने के लिए विभाग के कार्यालय आया था। कार्यालय में फर्द जमा करा दी है। - सतवीर सिंहमेरे भाई की मौत हो गई थी। मैं किस्त जमा कराने के लिए वापस आया हूं व उसकी पत्नी का लाभार्थी बनाने के लिए दस्तावेज के बारे में जानकारी लेने आया हूं। - अजीत कुमारवर्जन किसानों की जमीन का ऑनलाइन सत्यापन कराने के लिए खंड स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। किसान अपने खंड में इस विषय में जानकारी ले सकते हैं। सत्यापन कार्य पूरा होने के बाद लाभार्थी किसानों किस्त जारी हो जाएगी। -कुलदीप नरवाल, सांख्यिकी अधिकारी, कृषि विभाग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhajjar-Bahadurgarh News: किसानों का डाटा नहीं हो रहा अपलोड, 84 हजार की किस्त रूकी #JhajjarBahadurgarhNews #SammanNidhiOf84ThousandFarmersStuckDueToSlownessOfVerification #SubahSamachar