Bareilly News: 1.59 लाख किसानों की सम्मान निधि की धनराशि रोकी गई
बरेली। फार्मर रजिस्ट्री के मामले में कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। एक तो किसानों का डेटा बेमेल है। दूसरे ओर पोर्टल पर 150 से अधिक गांव का विवरण दिख नहीं रहा है। इस तरह से जिले के 400 गांवों की फार्मर रजिस्ट्री त्रुटियों में उलझ गई हैं। इसके अलावा करीब 1.59 लाख किसानों के डाटा में कोई त्रुटि नहीं है, फिर भी उन लोगों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। अब इनकी सम्मान निधि की 20वीं किस्त रोक ली गई है। खबर है कि केंद्र सरकार के एग्री स्ट्रैक पोर्टल पर जिले के 400 गांवों की कृषि भूमि के विवरण में खामियां हैं। 79 गांवों के गाटे पोर्टल में नहीं हैं। 36 गांवों का नाम पोर्टल पर नहीं है। ये समस्याएं फरीदपुर तहसील में सर्वाधिक हैं। पोर्टल पर फरीदपुर में 12 गांव, आंवला में दो और मीरगंज में एक, कुल 15 गांव अन्य तहसील क्षेत्र से जुड़े हैं। इन किसानों के खाते में आएगी सम्मान निधि की राशि : उप कृषि निदेशक अभिनंदन सिंह ने इन बातों की पुष्टि की है। हालांकि उनका कहना है कि जिन किसानों के डेटा में पोर्टल पर त्रुटियां हैं, उनकी संख्या 1.10 लाख है। इनकी सम्मान निधि नहीं रुकेगी। फार्मर रजिस्ट्री में आ रहीं ये समस्याएं : 152 गांव की जमीनों के गाटे पोर्टल पर शो नहीं हो रहे, 96 गांव चकबंदी प्रक्रिया में हैं, 15 गांव तहसील में नहीं हैं, 36 गांव पोर्टल से ही गायब हैं, 20 गांवों के नाम में पोर्टल पर दोहराव हैं, 9 गांव पूरी तरह से आवासीय हैं। इसी तरह 69 गांव का एलजी कोड बदला है, 02 गांव नगर पंचायत में हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:58 IST
Bareilly News: 1.59 लाख किसानों की सम्मान निधि की धनराशि रोकी गई #SammanNidhiAmountOf1.59LakhFarmersWasStopped #SubahSamachar