समीर हत्याकांड: स्मैक के बंटवारे के लिए हुए झगड़े में दोस्त ने की हत्या, 24 घंटे में हुआ खुलासा
रामनगर के गूलरघट्टी में हुई युवक की हत्या की गुत्थी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि समीर उर्फ लक्की की हत्या उसी के बचपन के दोस्त गूलरघट्टी निवासी नजीर ने की है। दोनों के बीच स्मैक के बंटवारे पर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान नजीर ने ईंट से सिर पर कई वार कर समीर उर्फ लक्की को मौत के घाट उतार दिया। उसके साथ मौके पर मौजूद पुछड़ी निवासी आशीष को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। शुक्रवार को कोतवाली ने मामले का खुलासा करते एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस को गूलरघट्टी सिंचाई नहर के पास एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। उसकी शिनाख्त आदर्शनगर निवासी समीर उर्फ लक्की (20) के रूप में हुई। युवक के सिर पर किसी वस्तु से चोट के निशान मिले थे। जांच में पता चला कि हत्या के समय घटनास्थल पर समीर समेत तीन लोग मौजूद थे। इसके बाद पुलिस ने समीर के दोस्त गूलरघट्टी निवासी नजीर और पुछड़ी निवासी आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। नजीर ने बताया कि वह लोग नशे के आदी है। बुधवार रात तीनों ने पहले शराब और फिर स्मैक पी। इस दौरान स्मैक के बंटवारे पर समीर और नजीर बीच धक्का-मुक्की हो गई। धक्का लगने से नजीर सिंचाई नहर में गिर गया और उसके हाथ में एक ईंट आ गई जिससे उसने समीर के सिर पर कई वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। संवाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। नाजीर के खिलाफ हत्या समेत कई धराओ में मुकदमा दर्ज किया है। आशीष पर घटना की जानकारी पुलिस को नहीं देने के मामले में 239 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की है। आरोपी की निशानदेही पर ईंट और खून से सने कपड़ों को बरामद कर लिया है। - मनोज कत्याल, एसपी सिटी युवकों को स्मैक सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया युवकों को स्मैक बेचने वाले तस्कर का पता लगाया जा रहा। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही स्मैक बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम को दिया 1500 रुपये का इनाम समीर हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम 1500 रुपये का इनाम घोषित किया है। टीम में सीओ सुमित पांडेय, कोतवाल सुशील कुमार, दीपक बिष्ट, महेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, तारा सिंह राणा आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 10:03 IST
समीर हत्याकांड: स्मैक के बंटवारे के लिए हुए झगड़े में दोस्त ने की हत्या, 24 घंटे में हुआ खुलासा #CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #NainitalNews #RamnagarNews #Goolarghatti #YouthMurder #SmackDispute #FriendKilledFriend #PoliceDisclosure #AccusedArrested #SubahSamachar
