Sambhal: हयातनगर थानाध्यक्ष ने नहीं की कार्रवाई, एसपी ने कर दिया लाइन हाजिर, नाबालिग को भगा ले गया था युवक

नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने की शिकायत लेकर थाने आए पीड़ित पिता को न्याय नहीं मिला तो एसपी के पास पहुंच गया। एसपी के पीड़ित की अनसुनी करने पर थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया।हयातनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ी इस घटना पर एसपी की त्वरित कार्रवाई ने विभाग में खलबली मचा दी। हयातनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार को लाइन हाजिर करके एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह को कमान सौंपी है। वहीं, एसपी के आदेश पर पीड़ित पिता की तहरीर पर आकिल उर्फ अरहान और उसके पिता रईस निवासी सदीरनपुर थाना रायसत्ती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नवनियुक्त थाना प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि तहरीर के मुताबिक नाबालिग बेटी को आरोपी अपने साथ ले गया था। गांव के युवक ने किशोरी को देखकर टोका भी लेकिन आरोपी उसे लेकर चला गया। बताया कि सदीरनपुर में पीड़ित की ससुराल है और वहां आना जाना लगा रहता था। पीड़ित के अनुसार उन्होंने ससुराल पहुंचकर जानकारी की तो पता चला कि उनकी बेटी वहां है पर आरोपियों ने उसे वापस भेजने से मना कर दिया। गाली-गलौच करते हुए दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sambhal: हयातनगर थानाध्यक्ष ने नहीं की कार्रवाई, एसपी ने कर दिया लाइन हाजिर, नाबालिग को भगा ले गया था युवक #CityStates #Sambhal #UttarPradesh #Moradabad #StationHouseOfficerSuspended #SambhalSp #MinorCase #SambhalSpKkVishnoi #HayatnagarPoliceStation #HayatnagarPolice #SambhalPoliceUpdate #SubahSamachar