Jammu News: पंगदौर गांव में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, दो घायल
सांबा। सांबा जिले के सीमावर्ती पंगदौर गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जब एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार बाइक चला रहे गोपाल दास (48) पुत्र तरसेम लाल निवासी गांव चिल्याड़ी खुर्द, सांबा अपने साथी रघुबीर चंद (38) पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव पंगदौर के साथ जा रहे थे। गांव पंगदौर के पास पहुंचे तो बाइक का संतुलन बिगड़ने से सड़क पर पलट गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को उठाकर जिला अस्पताल सांबा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार गोपाल दास को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं इसके चलते उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 02:42 IST
Jammu News: पंगदौर गांव में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, दो घायल #SambaNews #CrimeNews #SubahSamachar
