Bihar: समस्तीपुर-सहरसा मेमू ट्रेन ब्रेक फंसने से बीच रास्ते में रुकी, सिंगल लाइन पर कई ट्रेनें फंसीं

समस्तीपुर से सहरसा जा रही 63348 मेमू ट्रेन अचानक भगवानपुर देसुआ और अंगार घाट स्टेशन के बीच बीच रास्ते में रुक गई। ट्रेन का ब्रेक फंसने के कारण रेल लाइन पर परिचालन ठप हो गया और पीछे से आने वाली ट्रेनों को भी रोका गया। घटना के समय ट्रेन लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। ड्राइवर ने ब्रेक छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन जब यह संभव नहीं हुआ, तो मंडल मुख्यालय को सूचना दी गई। पढ़ें:मुजफ्फरपुर में नामी कंपनी के डुप्लीकेट सिगरेट और सिगार जब्त, संचालक फरार डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने बताया कि ट्रेन के इंजन में हॉट एक्सेल की समस्या आई है। मौके पर रेल मैकेनिकल टीम और अभियंता रवाना कर दिए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। समस्तीपुर-सहरसा रूट सिंगल लाइन है, इसलिए इस रूट पर कई ट्रेनें फंस गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि कुछ घंटे के भीतर समस्या का समाधान कर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: समस्तीपुर-सहरसा मेमू ट्रेन ब्रेक फंसने से बीच रास्ते में रुकी, सिंगल लाइन पर कई ट्रेनें फंसीं #CityStates #Bihar #Darbhanga #SamastipurNews #DarbhangaNews #DarbhangaHindiNews #DarbhangaViralNews #DarbhangaLatestNews #BiharNews #SubahSamachar