सामंथा की मेहंदी की तस्वीरें हुईं वायरल, वरमाला की रस्म के दौरान पत्नी को एकटक देखते रहे राज निदिमोरु
सामंथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर में फिल्ममेकर राज निदिमोरु से शादी की है। तीन दिन पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की थी, जिसके बाद फैंस बहुत खुश हुए। अब सामंथा की सबसे करीबी दोस्त मेघना विनोद ने मेहंदी और वरमाला सेरेमनी की कई प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 08:24 IST
सामंथा की मेहंदी की तस्वीरें हुईं वायरल, वरमाला की रस्म के दौरान पत्नी को एकटक देखते रहे राज निदिमोरु #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #SamanthaRuthPrabhu #SamanthaRuthPrabhuRajNidimoru #MeghnaVinod #SubahSamachar
