Viral Video: शाहरुख-सलमान और आमिर साथ में कर रहे इस फिल्म की शूटिंग? सेट से वायरल हुआ यह वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमेंवैनिटी वैन परसलमान-शाहरुख और आमिर खान के नाम के पोस्टर लगे हुए हैं। इस वीडियो से यह लग रहा है कि बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ नजर आने वाले हैं, जो इनके फैंस के लिए काफी रोमांचकारी हो सकता है। हालांकि, यह वीडियो किस समय का है ये नहीं कहा जा सकता, लेकिन इस समययह वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस वीडियो को देख क्या बोले यूजर्स। क्या वाकई साथ आ रहे बॉलीवुड के तीनों खान इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा वो 20 सेकेंड का है। इसमें दिखता है कि एक वैनिटी वैन है, जिसमें सलमान,शाहरुख और आमिर खान के नाम केपोस्टर लगेहुएहैं। ये वीडियो मुंबई का है। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कहता है, सलमान-शाहरुख और आमिर एक साथ, कौन सी मूवी होने वाली है भाई। आपको बताते चलें कि इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि तीनों खान साथ आ रहे हैं या नहीं। SHAH RUKH KHAN • SALMAN KHAN • AAMIR KHAN The BIGGEST TRIO of Indian Cinema, Coming together for a film If it happens, fans and the entire industry would go absolutely berserk.. Kya lagta hai Kya ho sakta hai #ShahRukhKhan #SalmanKhan #AamirKhan pic.twitter.com/NXbDQY07Mv — Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 6, 2025 यूजर्स ने पूछा- बजट क्या होगा इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजंस की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी है। एक यूजर ने कहा, बजट और फीस क्या होगा दूसरे यूजर ने लिखा, सच्चाई स्वीकार करें ऐसा कभी नहीं होगा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, सब कुछ स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है, वीकेंड पर चल जाएंगे हाइप की वजह से। लेकिन अगर वे साथ आते हैं तो उन्हें बहुत अच्छी कहानी वाली फिल्म करनी चाहिए जो कई सालतक याद रहे, बिल्कुल उनकी पिछली व्यक्तिगत फिल्मों की तरह।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 12:55 IST
Viral Video: शाहरुख-सलमान और आमिर साथ में कर रहे इस फिल्म की शूटिंग? सेट से वायरल हुआ यह वीडियो #Bollywood #Entertainment #National #SalmanKhan #ShahRukhKhan #AamirKhan #ViralVideo #SubahSamachar