वर्षों तक सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच रहा झगड़ा! पहली बार भाईजान ने तोड़ी चुप्पी

सलमान खान ने हाल ही में गायक अरिजीत सिंह के साथ अपने कथित झगड़े पर खुल कर बात की है। सुपरस्टार ने इसे गलतफहमी बताया है। बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने खुलासा किया कि दोनों के बीच कभी कोई असली दुश्मनी नहीं थी। वे अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गलतफहमी अरिजीत की तरफ से नहीं, बल्कि उनकी तरफ से हुई थी। अवॉर्ड लेने मंच पर गए अरिजीत लगभग एक दशक से चली आ रही यह कहानी 2014 के स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स की है। उस वक्त अरिजीत सिंह अपने बेहतरीन गाने 'तुम ही हो' से मशहूर हुए थे। वह एक अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर गए। लगातार दो शो के बाद थके हुए और साधारण से कपड़े पहने अरिजीत ने सलमान खान समेत मेजबानों का अभिवादन किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 08:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वर्षों तक सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच रहा झगड़ा! पहली बार भाईजान ने तोड़ी चुप्पी #Bollywood #Television #Entertainment #National #SalmanKhan #ArijitSingh #SalmanKhanArijitSinghMisunderstanding #SalmanKhanArijitSinghFallout #SalmanKhanBiggBoss19 #ArijitSinghApology #SubahSamachar