दबंग टूर पर सलमान खान, कतर में शानदार स्वागत; भाईजान के अलग अंदाज ने लूटी महफिल

सलमान खान की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं विदेशों में भी अच्छी-खासी है। वह जहां जाते हैं, फैंस की भीड़ उन्हें देखने के लिए जमा हो जाती है। हाल ही में सलमान खान कतर पहुंचे। वह अपने दबंग टूर के लिए कतर गए हैं। कतर पहुंचने पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। साथ ही भाईजान ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके अलग अंदाज ने सबका दिल जीत लिया। हाथों में भारत का झड़ा और फूल लिए नजर आए फैंस वायरल वीडियो में सलमान खान जब फैंस के बीच पहुंचे तो उनका शानदार स्वागत हुआ। कई फैंस के साथ हाथ में भारत का झड़ा था। साथ ही कई लोगों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भी दिया। सलमान खान भी इस स्वागत से काफी खुश नजर आए। इस पूरे इवेंट में उनकी सुरक्षा में कोई चूक नहीं दिखी। हर पल बॉडीगार्ड शेरा साथ में नजर आया। View this post on Instagram A post shared by Filmfare (@filmfare) ये खबर भी पढ़ें:'बहुत कमाल है, हर भारतीय के दिल में उतरेगी कहानी', '120 बहादुर' का ट्रेलर देख सलमान खान ने थपथपाई फरहान की पीठ सलमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाया गाना बाद में दबंग टूर की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें सिंगर स्टेबिन बेन ने गाया गया। उन्होंने सलमान की एक फिल्म का गाना ओ जाने जाना गाया। सलमान भी सिंगर के साथ गाना गाते नजर आए। वह बहुत मगन होकर गाना गा रहे थे। सोशल मीडिया यूजर्स को भाईजान का यह अंदाज काफी पसंद आया। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) तैयारियों की फोटो भी शेयर की सलमान खान ने दबंग टूर की तैयारियों से जुड़ी एक तस्वीर भी शेयर की। वह स्ट्रेचिंग करते हुए नजर आए। स्टेज परफाॅर्मेंस की तैयारी वह कर रहे हैं। सलमान खान के करियर फ्रंट की बात करें तो वह एक फिल्म बैटल ऑफ गलवां कर रहे हैं। इसमें आर्मी ऑफिसर का रोल करेंगे। View this post on Instagram A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 07:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दबंग टूर पर सलमान खान, कतर में शानदार स्वागत; भाईजान के अलग अंदाज ने लूटी महफिल #Bollywood #Entertainment #National #SalmanKhan #DabanggTour #SalmanKhanQatarTour #DabanggTourSalman #SubahSamachar