Salman Khan: संजय दत्त से एमएस धोनी तक, देखें सलमान के जन्मदिन की इनसाइड फोटोज; पनवेल में लगा सितारों का मेला
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया। इस मौके पर पनवेल स्थित उनके फार्महाउस पर एक भव्य बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री, खेल जगत और राजनीति से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। सलमान का यह जन्मदिन न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी यादगार बन गया। पनवेल में लगा सितारों का मेला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में सलमान खान को गार्डन एरिया में केक काटते हुए देखा गया, जहां उनके करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के कई सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। अब इस पार्टी से कुछ इनसाइड तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। चलिए देखते हैं सलमान की पार्टी से किस-किस ने अब तक फोटोज शेयर किए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 20:12 IST
Salman Khan: संजय दत्त से एमएस धोनी तक, देखें सलमान के जन्मदिन की इनसाइड फोटोज; पनवेल में लगा सितारों का मेला #Bollywood #National #SalmanKhan #SalmanKhanBirthday #SalmanKhan60thBirthday #SalmanKhanPanvelFarmhouse #SalmanBirthdayBash #BollywoodBhaijaan #SanjayDuttSalmanKhan #MsDhoniSalmanKhan #SalmanKhanPartyPictures #SalmanKhanCakeCutting #SubahSamachar
