Noida News: ठेका बंद होने के बाद शराब न देने पर सेल्समैन से मारपीट
ठेका बंद होने के बाद शराब न देने पर सेल्समैन से मारपीट सेक्टर-18 मार्केट की घटना, केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। सेक्टर-18 मार्केट स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन से मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि ठेका बंद होने के बाद शराब लेने दो व्यक्ति पहुंचे थे। शराब न मिलने पर सेल्समैन से मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायत में बुलंदशहर के अगौता निवासी अशोक कुमार ने बताया है कि वह सेक्टर 18 के अंग्रेजी शराब के ठेके पर करीब पांच साल से सेल्समैन है। रविवार रात दस बजे ठेका बंद कर रहे थे। इसी दौरान दो लोग आए और ठेका खोलकर शराब देने की मांग की। अशोक ने नियमों का हवाला दिया तो दोनों ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर मारपीट की। धक्का देने से नीचे गिरने पर अशोक के हाथ में भी चोट आ गई। आरोपित धमकी देकर भाग गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:17 IST
Noida News: ठेका बंद होने के बाद शराब न देने पर सेल्समैन से मारपीट #SalesmanBeatenUpForNotGivingLiquorAfterShopClosed #SubahSamachar