50 Days Of Saiyaraa: 'प्यार इस दुनिया में सबसे शक्तिशाली है', 'सैयारा' के 50 दिन होने पर अहान-अनीत का पोस्ट

इस साल जुलाई में रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल किया। यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई है। अहान पांडे ने इस फिल्म के जरिए डेब्यू किया है। वहीं, एक्ट्रेस अनीत पड्डा की बतौर लीड हीरोइन यह पहली फिल्म है। थिएटर्स में रिलीज होते ही दोनों की जोड़ी ने मानों दर्शकों पर जादू कर दिया। आज शुक्रवार को इसकी रिलीज ने 50 दिन पूरे किए हैं। इस खास मौके पर अहान और अनीत ने एक साझा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




50 Days Of Saiyaraa: 'प्यार इस दुनिया में सबसे शक्तिशाली है', 'सैयारा' के 50 दिन होने पर अहान-अनीत का पोस्ट #Bollywood #National #50DaysOfSaiyaraa #Saiyaraa #SubahSamachar