दिवंगत अभिनेत्री जरीन खान की इन आदतों की कायल थीं सायरा बानो, पोस्ट साझा कर लिखा भावुक नोट
अभिनेता जायद खान और ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की मां जरीन खान के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है। सभी उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने दिवंगत एक्ट्रेस जरीन खान को याद करते हुए लंबा चौड़ा नोट लिखा है। साथ ही उन्होंने अपने अटूट रिश्तों के बारे में बात की। जरीन मेरे बहुत करीब थीं अपने दौर की मशहूर अभिनेत्री रहीं सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने उसमें लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। उन्होंने कहा, जरीन मेरे बहुत करीब थीं, एक प्यारी दोस्त जिनके साथ मैंने कई खूबसूरत पल बिताए। हम दोनों में साथ में बुहत वक्त बिताए थे। इसके आगे उन्होंने कहा, हमारी सेहत खराब होने के बाद हमने मिलना-जुलना बंद कर दिया था। कई मौकों पर उन्होंने अपनी जिंदगी को संभाला। मुझे हमेशा लगता था कि उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। View this post on Instagram A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu) जरीन खान की इस आदत को पसंद करती थीं सायरा बानो सायरा बानो ने कहा, जरीन में मुझे जो बात सबसे ज्यादा पसंद आई, वह थी अपनी शादी को संभाले रखने में उनकी शांत और मजबूती। अब्बास (संजय खान) एक जिंदादिल इंसान थे, जिंदगी और रंगों से भरपूर और जरीन ने अपनी शांति और समझदारी से उनका साथ दिया। जिंदगी और शादी के बारे में उनका नजरिया वाकई शानदार था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 13:19 IST
दिवंगत अभिनेत्री जरीन खान की इन आदतों की कायल थीं सायरा बानो, पोस्ट साझा कर लिखा भावुक नोट #Bollywood #Entertainment #National #SairaBanu #ZarineKhan #SairaBanuRemembersZarineKhan #SubahSamachar
