जब मैंने आपको देखा… , दिलीप कुमार की 103वीं जयंती पर सायरा बानो ने ऐसे किया याद; बोलीं- आपकी कला एक तोहफा है
बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार की आज 103वीं जयंती है। इस मौके पर अभिनेत्री व उनकी पत्नी सायरा बानो ने उन्हें याद किया है। सायरा बानो ने दिलीप साहब के लिए एक लंबा सा पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने दिलीप साहब की तारीफ करते हुए उनके बारे में लिखा है। साथ ही दिलीप साहब के साथ अपने पुराने कुछ वीडियोज भी साझा किए हैं। प्यारे यूसुफ साहब… अभिनेत्री सायरा बानो ने अपनी पोस्ट की शुरुआत मेरे प्रिय यूसुफ साहब के साथ की है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, हर साल जब यह दिन आता है, तो मेरे दिल में एक अजब हलचल उठती है। उन सभी पलों की याद जब मैंने आपको न केवल दुनिया के लिए एक कलाकार के रूप में, बल्कि एक ऐसे बेहतरीन इंसान के रूप में देखा, जिन्हें मैं जानती हूं। लोग अक्सर आपको एक संस्था, एक असाधारण और बेजोड़ प्रतिभा कहते हैं और वे सही भी हैं। लेकिन मैंने आपके कुछ अनसुने करिश्मे भी देखे हैं। जिस तरह आप हर भूमिका के लिए उस समय, उस खामोशी में सांस लेकर तैयारी करते थे। जिस तरह आप हर किरदार में इस कदर घुल-मिल जाते थे कि यहां तक कि मैं, जो आपको सबसे अच्छी तरह जानती थी, मैं भी उस अभिनय के पीछे छिपे इंसान को खोजने लगती थी। आपका समर्पण हमेशा आपकी कला और आपके प्रशंसकों के लिए तोहफा है। View this post on Instagram A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu) सायरा बानो ने साझा किए पुराने वीडियो, अपने रिश्ते पर कही थी ये बात अपनी इस पोस्ट में सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ के कुछ पुराने वीडियोज भी साझा किए हैं। इसमें एक वीडियो किसी इंटरव्यू का है, जिसमें सायरा बानो दिलीप कुमार के प्रति अपने प्यार का इजहार कर रही हैं। वो दिलीप साहब को सबसे खूबसूरत बताते हुए कहती हैं कि मेरी मोहब्बत हम दोनों के लिए काफी है। भले इन्हें मुझसे उतनी ही मोहब्बत हो न हो। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में दिलीप साहब और सायरा बानो अपने बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं तीसरे वीडियो में सायरा बानो दिलीप साहब के गुस्से के बारे में बात करती हैं। तीनों ही वीडियो पुराने इंटरव्यूज के हैं। सिर्फ 22 साल की उम्र में दिलीप कुमार की बेगम बनी थीं सायरा बानो दिलीप कुमार और सायरा बानो ने 11 अक्तूबर 1966 को शादी की थी। उस वक्त सायरा बानो सिर्फ 22 साल की थीं, जबकि दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी। सायरा बानो उस वक्त इंडस्ट्री में भी नई-नई थीं, वहीं दिलीप कुमार तब तक इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम बन चुके थे। दिलीप कुमार और सायरा बानो की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही है। शादी के बाद भी जिस तरह से दोनों के बीच प्यार बना रहा, वो उन्हें इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत कपल में शुमार करता है। 11 दिसंबर 1922 को जन्मे दिलीप कुमार ने 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा। इसके बाद सायरा बानो अक्सर दिलीप साहब की याद में कुछ न कुछ साझा करती रहती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 11, 2025, 12:23 IST
जब मैंने आपको देखा… , दिलीप कुमार की 103वीं जयंती पर सायरा बानो ने ऐसे किया याद; बोलीं- आपकी कला एक तोहफा है #Bollywood #Entertainment #National #SairaBanu #DilipKumar #DilipKumarBirthAnniversary #DilipKumar103rdBirthAnniversary #ActorDilipKumar #SubahSamachar
