Bareilly News: सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा आज, तीन केंद्रों पर जुटेंगे 1800 परीक्षार्थी

12 से 1:30 बजे तक ही केंद्रों दिया जाएंगा प्रवेश बरेली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से संचालित ऑल इंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) 2026 का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। कक्षा छह व नौ में दाखिले के लिए होने वाली यह परीक्षा जिले में भी कराई जाएगी। इस बार जिले से लगभग 1800 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।शहर समन्वयक पारुष अरोड़ा ने बताया कि बरेली में परीक्षा के सफल संचालन के लिए तीन प्रमुख विद्यालय पद्मावती एकेडमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं आर्मी स्कूल को केंद्र बनाया गया है। यह परीक्षा दो अलग-अलग पालियों में होगी, जिसमें पहली पाली में कक्षा छह के विद्यार्थियों की परीक्षा दोपहर दो से 4:30 बजे तक और दूसरी पाली में कक्षा नौ के विद्यार्थी दोपहर दो से पांच बजे तक पेपर देेंगे। सुरक्षा व्यवस्था और सुचारु आयोजन के लिए केंद्रों पर सभी आवश्यक पुख्ता इंतजाम पहले ही पूरे कर लिए गए हैं। वहीं परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को 12 बजे प्रवेश करना होगा और 1:30 तक हर हाल में कक्ष में पहुंचना होगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थियों को केंद्रों पर प्रवेश नहीं दिया जाएंगा। परीक्षा प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए पारुष अरोड़ा ने बताया कि एनटीए ने अभ्यर्थियों के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है, जिससे छात्र अपने परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 03:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा आज, तीन केंद्रों पर जुटेंगे 1800 परीक्षार्थी #SainikSchoolEntranceExamToday #1800CandidatesWillGatherAtThreeCenters #SubahSamachar