Bihar: सहरसा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आने से 7 वर्षीय आदिल की मौत, चालक गिरफ्तार
सहरसा जिले में गुरुवार शाम सिमराहा बाईपास रोड पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 7 वर्षीय मोहम्मद आदिल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने ट्रैक्टर और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे का पूरा विवरण सहरसा नगर निगम के वार्ड नंबर-05 सिमरहा के रहने वाले मोहम्मद अख्तर का 7 वर्षीय बेटा मोहम्मद आदिल गुरुवार देर शाम बाईपास रोड पर हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, मृतक आदिल अपने परिवार में सबसे छोटा था। उसके पिता मोहम्मद अख्तर देहरादून में मजदूरी करते हैं और करीब तीन महीने पहले ही घर लौटे थे। ये भी पढ़ें-Bihar : 'पापा-माई को कष्ट नहीं होना चाहिए', चिट्ठी लिखी फिर जान दी; दो नंबर से UPSC एग्जाम में पिछड़ा था अंकित शादी में जाते समय हुआ हादसा मृतक के पिता मोहम्मद अख्तर ने बताया कि गुरुवार शाम पड़ोस में शादी थी। आदिल अपनी मां के साथ टहलते हुए वहां जा रहा था। इसी दौरान बाईपास रोड पर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आदिल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तुरंत उसे सहरसा सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ा घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे। लोगों ने मौके से ही ट्रैक्टर और उसके चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालक की पहचान और पुलिस कार्रवाई ट्रैक्टर चालक की पहचान सहरसा नगर निगम के कोरलाही निवासी अभिमन्यु शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, चालक आरण से ट्रैक्टर लेकर अपने घर लौट रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 06:32 IST
Bihar: सहरसा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आने से 7 वर्षीय आदिल की मौत, चालक गिरफ्तार #CityStates #Kosi #Bihar #BiharNews #SubahSamachar
