Saharanpur: 'बेझिझक लगा दो पैसा, मोटा माल कमवा दूंगा', फर्जी कंपनी के नाम पर 14 लोगों से ठग लिए 44.80 लाख
बेहट में स्टेप फार्मिंग इंडिया नाम से फर्जी कंपनी बनाकर ठगों ने 14 लोगों से 10 प्रतिशत लाभांश देने का लालच देकर 44.80 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों को न तो लाभांश मिला और न ही कंपनी के अकाउंट में रकम जमा कराई गई। ठगी का शिकार लोगों में शामिल कृषि विभाग में कार्यरत गांव मलाहेड़ी निवासी ओमपाल सिंह ने छह आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज कराई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 17:10 IST
Saharanpur: 'बेझिझक लगा दो पैसा, मोटा माल कमवा दूंगा', फर्जी कंपनी के नाम पर 14 लोगों से ठग लिए 44.80 लाख #CityStates #Saharanpur #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #SpendTheMoneyWithoutHesitation #IWillMakeYouEarnBigMoney' #DefraudedRs44.80Lakh #SubahSamachar
