Saharanpur: गंगोह में पुलिस मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश अजीम गिरफ्तार, एक फरार
सहारनपुर जनपद के गंगोह मेंगैंगस्टर एक्ट सहित कई मामलों में वांछित चल रहे बदमाश अजीम, निवासी मोहल्ला कुरैशियान, को पुलिस ने बुधवार रात हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, कुंडा कला चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार और कस्बा चौकी इंचार्ज अतुल कुमार पुलिस टीम के साथ दौलतपुर से कुंडा कला रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान दो संदिग्ध पैदल आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे और फायरिंग कर दी। यह भी पढ़ें:जीजा-साली की मौत:मनीषा के सामने ही हो गए पति के दो टुकड़े, चली गई बहन की जान, एक साल पहले ही हुई थी लव मैरिज पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अजीम के पैर में गोली लगी, जिससे वह गिर पड़ा। उसे दबोचकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, दो खोखे और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 10:11 IST
Saharanpur: गंगोह में पुलिस मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश अजीम गिरफ्तार, एक फरार #CityStates #Saharanpur #GangohEncounter #AzeemArrested #CriminalShot #SaharanpurNews #PoliceOperation #गंगोहमुठभेड़ #अजीमगिरफ्तार #बदमाशपैरमेंगोली #पुलिसकार्रवाई #सहारनपुरसमाचार #SubahSamachar
