Saharanpur News: आतंकी संगठनों से युवाओं को जोड़ रहा था संदिग्ध आतंकी अजरूद्दीन, डायरी खोलेगी राज

लखनऊ एटीएस द्वारा पकड़े गए सहारनपुर निवासी संदिग्ध आतंकी अजरूद्दीन के पास से एक डायरी मिली है, जिससे एटीएस के हाथ कई अहम सुराग लग सकते हैं, जिसकी जांच चल रही है।बताया जा रहा है कि एकता कॉलोनी निवासी अजरूद्दीन कई आतंकी संगठनों से जुड़ा था, जिसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में युवाओं को आतंकी संगठनों से जोड़ने की कमान सौंपी गई थी। एटीएस सूत्रों के मुताबिक अजरूद्दीन अलकायदा बर्र-ए-सगीर और उसके सहयोगी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के संपर्क में था। एटीएस ने 26 सितंबर को संदिग्ध आतंकी लुकमान की गिरफ्तारी की थी। इसके बाद एटीएस ने शामली, हरिद्वार, रुड़की से कई संदिग्धों को पकड़ा था। लुकमान से हुई पूछताछ के आधार पर अजरूद्दीन का नाम सामने आया था और एटीएस ने आरोपी को पकड़ लिया, जिसके पास से एक डायरी एटीएस ने बरामद हुईहै, जिसमें कई मोबाइल फोन नंबर लिखे हैं, जिनकी एटीएस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस कार्रवाई के बारे में स्थानीय अधिकारियों ने कोई जानकारी होने से इनकार कियाहै। यह भी पढ़ें:Meerut News Live:आज से खुले स्कूल, बंद कमरे में कोयला-लकड़ी जलाकर सोने वाले सावधानजा सकती है जान

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 10:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: आतंकी संगठनों से युवाओं को जोड़ रहा था संदिग्ध आतंकी अजरूद्दीन, डायरी खोलेगी राज #CityStates #Saharanpur #UttarPradesh #SaharanpurPolice #UpPolice #LucknowAts #YogiAdityanath #SubahSamachar