Saharanpur: दहेज में थार कार न मिलने पर दूल्हा नहीं लेकर आया बरात, हाथों में मेंहदी लगाए बैठी रह गई दुल्हन
शादी का मंडप सजा था, रोशनी से आंगन जगमगा रहा था। रिश्तेदारों और पड़ोसियों की भीड़ लगी थी, हर किसी के चेहरे पर खुशी थी। अचानक पता चला कि बरात नहीं आ रही है। इसके बाद चेहरों पर छाई खुशियां गम और बेचैनी में बदल गईं। दूल्हन हाथों में मेहंदी सजाए रुआंसी बैठी रह गई। पीड़ित परिवार ने थाने पर तहरीर देकर दूल्हा पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 02, 2025, 15:32 IST
 
Saharanpur: दहेज में थार कार न मिलने पर दूल्हा नहीं लेकर आया बरात, हाथों में मेंहदी लगाए बैठी रह गई दुल्हन #CityStates #Saharanpur #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #DueToNotGettingTharCarAsDowry #TheGroomDidNotBringTheWeddingProcession #SubahSamachar
