UP: महिलाओं के वेश में करते थे लूटपाट, दबोचे गए पांच बदमाश, हाईवे पर ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

सहारनपुर में महिलाओं के वेश में राहगीरों से लूटपाट करने वाले पांच बदमाशों को थाना नागल पुलिस ने वारदात के चार घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से हथियार, वाहन और लूट का सामान बरामद हुआ है। एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि शुक्रवार की रात थाना नागल क्षेत्र में पांच बदमाशों ने महिलाओं के वेश में एक पिकअप वाहन चालक को रोका और हथियारों के बल पर लूटपाट की। उधर, पता लगते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर नेशनल हाईवे पर कपासा के पास अमित निवासी मइताहरपुर, ओमकार निवासी पंजाबी बाग कोतवाली सदर बाजार, अर्जुन निवासी गांव हरैटी, अय्यूब निवासी गांव सड़क दूधली, श्याम लाल निवासी आरटीएस जुगली मंडी थाना जनकपुरी को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया है। इनके पास से लूट के 3900 रुपये, एक तमंचा, दो कारतूस, दो चाकू, सौंदर्य प्रसाधन के सामान से भरा एक बैग, एक बुलेट मोटर साइकिल और एक स्कूटी बरामद की है। यह भी पढ़ें:PHOTOS:एकतरफा प्यार में वारदात, आखिर दबोचा गया आईटीआई का छात्र, अब पूछताछ में उगलेगा पूरा सच

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 20:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: महिलाओं के वेश में करते थे लूटपाट, दबोचे गए पांच बदमाश, हाईवे पर ऐसे देते थे वारदात को अंजाम #CityStates #Crime #Saharanpur #SaharanpurLootCase #UpLatestNews #UttarPradesh #UpNewsHindi #SubahSamachar