सर्दी का सितम: शिमला से भी ठंडा सहारनपुर, ठंड ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, गलन और कोहरे से जनजीवन बेहाल

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम कहर बरपा रहा है। सहारनपुर जनपद में सर्दी ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोमवार को सहारनपुर का तापमान पहाड़ी शहर शिमला से भी कम दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 11 डिग्री पर पहुंच गया, जो बीते पांच वर्षों में 29 दिसंबर का सबसे कम अधिकतम तापमान है। घना कोहरा और शीतलहर का कहर रविवार रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है। सोमवार सुबह दृश्यता 10 से 30 मीटर तक सिमट गई। कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण सड़क और हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। सुबह-शाम की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। यह भी पढ़ें:विनय त्यागी की कहानी:पत्नी को तीसरी बार चुनाव लड़ाने की तैयारी, पहला अपहरणआखिरी चोरी; इस केस से बढ़ती गई मुसीबत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 16:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सर्दी का सितम: शिमला से भी ठंडा सहारनपुर, ठंड ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, गलन और कोहरे से जनजीवन बेहाल #CityStates #Saharanpur #SaharanpurCold #सहारनपुरठंड #WinterRecord #शीतलहर #DenseFog #ShimlaColder #WeatherUpdateUp #ColdWaveWestUp #SubahSamachar