Saharanpur: गोगा म्हाड़ी मेले में घूमने गए युवक की चाकू मारकर हत्या, लहूलुहान शव पर बिलखते रहे परिजन

रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव मल्हीपुर में गोगा म्हाड़ी मेले में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उसके भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है। गांव मल्हीपुर निवासी सुनील पुत्र धर्मपाल ने थाना रामपुर में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई कंवरसैन (30) मंगलवार देर रात गांव में गोगा म्हाड़ी मेले में गया था। उसे वहां किसी अज्ञात युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना पर एकत्र ग्रामीण व परिजन गंभीर रूप से घायल कंवरसैन को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक युवक के भाई सुनील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से गांव में पुलिस तैनात है। मृतक कंवरसैन मजदूरी करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये भी देखें UP News: वैष्णो देवी के दर्शन करने गया परिवार भूस्खलन में दबा, मेरठ व बागपत निवासी दो बहनों की मौत, पति घायल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 11:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur: गोगा म्हाड़ी मेले में घूमने गए युवक की चाकू मारकर हत्या, लहूलुहान शव पर बिलखते रहे परिजन #CityStates #Saharanpur #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #Murder #AYoungManRoamingInGogaMhadiFairWasStabbed #FamilyMembersKeptCryingOverTheBleedingDead #SubahSamachar