रामायण में रावण की भूमिका में यश के चयन पर सद्गुरु ने जताई हैरानी, निर्माता नमित मल्होत्रा ने दिया यह जवाब
रणबीर कपूर और यश स्टारर रामायण लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। हर कोई इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है। फिल्म की कास्टिंग भी लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। अब आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने फिल्म में यश को रावण के किरदार में कास्ट किए जाने पर हैरानी जताई है। जग्गी वासुदेव ने जताई हैरानी सद्गुरु और वर्ल्ड ऑफ रामायण के यूट्यूब चैनल पर रामायण के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के साथ जग्गी वासुदेव ने बातचीत की। इसी दौरान जग्गी वासुदेव ने रावण के किरदार में यश को चुने जाने पर आश्चर्य प्रकट किया। इस दौरान नमित मल्होत्रा ने बताया कि जब हम इस पूरे यूनिवर्स को तैयार करने की प्रक्रिया से गुजर रहे थे, तो मुझे लगा कि यह किरदार चुनना बहुत जरूरी है। दरअसल, मैं इस बात की तलाश में था कि आदर्श रावण कौन होगा इस पर जग्गी वासुदेव ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यश रावण कैसे बन गए। मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह जानता हूं। खलनायक का मतलब हमेशा उसकी नाक भद्दी और कम नुकीली और कद-काठी बहुत बड़ी होती है। जबकि यश एक सुंदर आदमी हैं। नमित ने बताया इसलिए यश को किया गया कास्ट नमित ने अपनी बात का बचाव करते हुए जोर देकर कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि हम लगभग किसी सुपरस्टार स्तर के व्यक्ति को इस भूमिका के लिए देख रहे थे। वह बहुत सुंदर और देश के एक बहुत ही प्रतिभाशाली सितारा हैं और उन्हें बहुत पसंद किया जाता है। इसलिए हमारा प्रयास था कि हम उसे कैसे आजमाएं विचार यह था कि रावण जैसा वह था, उसके कई रूप होने चाहिए। हालांकि, सद्गुरु ने उन्हें बताया कि सभी खलनायकों की नाक हमेशा कुंद होती है। उन्होंने आगे कहा कि क्या आपने गौर किया है कि खलनायकों की नाक हमेशा कुंद होती है, तीखी नहीं इस पर नमित ने मजाक में कहा कि यह मेरे लिए एक नई सीख है। मैं जाकर उन्हें देखूंगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 20:36 IST
रामायण में रावण की भूमिका में यश के चयन पर सद्गुरु ने जताई हैरानी, निर्माता नमित मल्होत्रा ने दिया यह जवाब #Bollywood #Entertainment #National #Sadhguru #SadhguruJaggiVasudev #RamayanaMovie #Yash #YashAsRavana #RanbirKapoor #NamitMalhotra #NiteshTiwari #RamayanaPart1 #RamayanaReleaseDate #SubahSamachar
