Rishikesh News: साधकों ने दी जटिल योग क्रियाओं की प्रस्तुति
डोईवाला। श्री राधे-राधे जनकल्याण योगपीठ लच्छीवाला के पांचवें स्थापना दिवस समारोह में योग साधकों ने जटिल योग क्रियाओं का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से राज्य की संस्कृति की झलक दिखाई गई। रविवार को लच्छीवाला स्थित योगपीठ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में योगसाधकों ने वस्त्र धोती क्रिया, नौली क्रिया, जुंबा नृत्य और ऐरोबिक आदि गतिविधियों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगगुरु विजय शाही ने कहा कि वर्तमान समय की भागदौड़ भरी जिंदगी और व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय योग के लिए जरूर निकालना चाहिए। ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह और भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने का कि योग व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने का भी काम करता है। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद लोधी, सूबेदार मेजर थम्मन थापा, बीपी थापा, शिवानी थपलियाल, कुसुम गोस्वामी, शिवराज ठाकुर, रामेश्वरी रावत आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:48 IST
Rishikesh News: साधकों ने दी जटिल योग क्रियाओं की प्रस्तुति #SadhaksPresentedComplexYogaExercises #SubahSamachar
