मजीठिया को राहत नहीं: जमानत याचिका पर कोर्ट में घंटों चली बहस, अदालत ने 5वीं बार सुरक्षित रखा फैसला, सुनवाई कल

आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को राहत नहीं मिली है। मजीठिया की जमानत याचिका पर अदालत ने 5वीं बार फैसला सुरक्षित रख लिया है। मोहाली कोर्ट में मंगलवार को जमानत याचिका पर सुवाई हुई और एक घंटा दोनों पक्षों के वकीलों में बहस हुई। बावजूद जमानत याचिका पर फैसला नहीं आया। घंटों की बहस के बाद अदालत ने जमानत याचिका पर फैसला फिर सुरक्षित रख लिया। अब इस मामले में बुधवार 13 अगस्त को सुनवाई होगी। वहीं, मंगलवार को कोर्ट में मजीठिया की जेल में बैरक बदलने की याचिका पर भी फैसला आना था, लेकिन इस याचिका पर भी दलीलें सुनने के बाद अदालत ने याचिका पर 21 अगस्त तक फैसला सुरक्षित रख लिया। बतां दे कि सोमवार को भी मजीठिया की जिला अदालत में जमानत याचिका पर सुरवाई हुई थी और इस दौरान मजीठिया की पत्नी व विधायक गुनीव कौर कोर्ट में पहुंची थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है। वाहेगुरु सब चढ़दी कला में रखेगा। उन्होंने कहा था कि सच व झूठ जल्द सबके सामने आ जाएगा। इसी बीच मजीठिया के वकील ने मीडिया को बताया था कि इससे पहले भी चार बार मजीठिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा जा चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार मामले को लटकाने में जुटी हुई है। सरकार अपने दावों को साबित नहीं कर पा रही है। बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को विजिलेंस की टीम ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में उनके घर अमृतसर से गिरफ्तार किया था। इस समय बिक्रमजीत सिंह मजीठिया नाभा जेल में बंद हैं। यह भी पढ़ें :Punjab Crime:होटल में रुके थे युवक-युवती, एक साथ बिताई रात, सुबह कमरे में मिली टैटू आर्टिस्ट लाश, बिखरा था खून

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मजीठिया को राहत नहीं: जमानत याचिका पर कोर्ट में घंटों चली बहस, अदालत ने 5वीं बार सुरक्षित रखा फैसला, सुनवाई कल #CityStates #Mohali #Chandigarh-punjab #Punjab #MohaliCourt #BikramMajithia #SubahSamachar