Batters Run Out on 99: जब बदकिस्मती का शिकार हुए दिग्गज बल्लेबाज! वनडे में 99 रन पर रन-आउट होने वाले पांच बैटर
क्रिकेट में शतक से चूकना किसी भी बल्लेबाज के लिए कड़वा अनुभव होता है, लेकिन जब कोई खिलाड़ी महज एक रन की दूरी पर रन-आउट हो जाए, तो यह और भी दर्दनाक पल बन जाता है।क्रिकेट में 99 रन पर आउट होने वाले कई दिग्गज खिलाड़ियों का अनुभव बताता है कि खेल में किस्मत का भी बड़ा रोल होता है। आखिरी बार वनडे में 99 रन पर रन आउट की घटना 2007 में घटी थी। तब सचिन तेंदुलकर के साथ ऐसा हुआ था।आइए जानते हैं उन दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में, जो 99 रन पर रन-आउट होकर पवेलियन लौटे और क्रिकेट इतिहास में बदकिस्मती का शिकार हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 10:01 IST
Batters Run Out on 99: जब बदकिस्मती का शिकार हुए दिग्गज बल्लेबाज! वनडे में 99 रन पर रन-आउट होने वाले पांच बैटर #CricketNews #International #SachinTendulkar #LastBatter #ToGetRunout #On99 #InOdi #UnfortunateListOfBatters #ToGetRunOutOn99 #SubahSamachar