Uttarakhand: नीतीश-चंद्रबाबू ने जिस दिन बैसाखी खींच ली पता चल जाएगा; सचिन पायलट का सरकार पर हमला
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने प्रदेश कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने तंज किया कि 400 पार का दावा करने वालों ने घमंड की पराकाष्ठा पार कर दी थी। देश की जनता ने 240 पर टेक दिया। सरकार नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की बैसाखी पर टिकी है। जिस दिन नीतीश-नायडू ने बैसाखी खींच ली, उस दिन पता चल जाएगा। देहरादून के रेंजर्स मैदान में आयोजित प्रदेशस्तरीय रैली में अपेक्षा के अनुरूप कार्यकर्ता नहीं जुट पाए। पायलट ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि संविधान की रक्षा करने के साथ ही प्रदेश में तख्ता पलटने का संकल्प भी लेना होगा। उन्होंने कहा कि 11 साल में जिन लोगों के हाथों में देश की सत्ता है, उन्होंने सोच-समझकर नीतिगत तरीके से संविधानिक संस्थाओं को निरंतर खोखला करने का काम किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में आज भी भारत के लोकतंत्र का उदाहरण देते हैं। लोकतंत्र वह जहां हर व्यक्ति को बोलने की आजादी हो। चुनाव आयोग निष्पक्ष हो। उन्होंने चुनाव आयोग के मुखिया के चयन प्रक्रिया में बदलाव को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले मुखिया के चयन के लिए पीएम, नेता प्रतिपक्ष और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की कमेटी होती थी। निष्पक्ष चुनाव होते थे। भाजपा सरकार ने कानून बदल दिया। मुख्य न्यायाधीश की जगह मंत्री को सदस्य बना दिया। भाजपा के लोग नेहरू को कोसते हैं। नेहरू के दौर में कांग्रेस सबसे बड़ा दल था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 08:30 IST
Uttarakhand: नीतीश-चंद्रबाबू ने जिस दिन बैसाखी खींच ली पता चल जाएगा; सचिन पायलट का सरकार पर हमला #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #SachinPilot #DehradunNews #Chandrababu #Bjp #SamvidhanBachaoRally #Congress #UttarakhandCongress #SubahSamachar