Gurugram News: रेयान सिंह ने जीता अंडर-10 बालक सिंगल्स का टीपीएल खिताब
गुरुग्राम। जिले के रेयान सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एचटीए टीपीएल एक्सीलेंस जूनियर ग्रैंड स्लैम 500 पॉइंट्स प्रतियोगिता में अंडर-10 बॉयज सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया। रेयान जिले के एक्सीलेंस स्पोर्ट्स क्लब में अभ्यास करते हैं। फाइनल मुकाबले में रेयान ने कुंज को बेहद रोमांचक मुकाबले में पराजित किया। मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन निर्णायक अंकों पर रेयान ने बेहतर नियंत्रण बनाकर जीत हासिल की। प्रतियोगिता के अन्य वर्गों में भी युवा खिलाड़ियों का जोश देखने लायक रहा। अंडर-12 बॉयज सिंगल्स फाइनल में विक्रांत वेंकटेश ने अनहद भाटिया को 5-2 से मात दी। जबकि, अंडर-14 बॉयज सिंगल्स में कुनाल यादव ने इताश मदान को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से पराजित किया। बालिका वर्ग में वारिया नैसर ने डबल खिताब जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले अंडर-10 गर्ल्स सिंगल्स फाइनल में स्तुवी गोलबोले को 4-1 से हराया और फिर अंडर-12 गर्ल्स सिंगल्स खिताब मैच में रिधिमा गुलिया को 5-0 से मात दी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने उम्दा खेल भावना और तकनीकी निपुणता का प्रदर्शन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:32 IST
Gurugram News: रेयान सिंह ने जीता अंडर-10 बालक सिंगल्स का टीपीएल खिताब #RyanSinghWonTheTPLUnder-10BoysSinglesTitle #SubahSamachar
