Noida News: रायन स्कूल ने मारी बाजी

नोएडा (संवाद)। सेक्टर-40 स्थित द खेतान स्कूल में आयोजित अंतर-सदनीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में रायन स्कूल नोएडा ने द खेतान स्कूल को सात विकेट से हराकर खिताब जीता।खेतान स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए, जिसके जवाब में रायन स्कूल ने 7.2 ओवर में दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मानव कंसवाल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर घोषित किया गया। अमृत श्रीवास्तव को फाइटर ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज, जबकि शौर्य राठौर को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार मिला। समापन समारोह में प्रधानाचार्य सजीव पी. पुर्वानानी, एचओएस अंजना विशिष्ट, सचिन शर्मा और खेल विभागाध्यक्ष ओमदत्त शर्मा मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 18:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ryan School wins



Noida News: रायन स्कूल ने मारी बाजी #RyanSchoolWins #SubahSamachar